भारत पे लोन 100% इंस्टेंट लोन- Bharatpay instant loan
भारत पे लोन 100% इंस्टेंट लोन: लोन मिलने में सबसे बड़ी दिक्कत उन लोगों को आती है जिनका CIBIL स्कोर अच्छा नहीं होता या जो बिना CIBIL स्कोर के लोन लेना चाहते हैं। ऐसे लोगों को ज्यादातर बैंक और वित्तीय संस्थान लोन नहीं देते हैं।
अगर आप भी बहुत कम CIBIL स्कोर के साथ अच्छा लोन लेना सोच रहे हैं तो आपके लिए 100% instant loan की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। कैसे स्कीम की मदद से आप लोग अपने लिए साथ हजार तक का लोन ले सकते हैं.
लोन लेने के लिए कुछ जरूरी पात्रता और दस्तावेजों को आपको पूरा करना होगा दस्तावेजों और वह पात्रता की सड़कों को जानने के लिए यह आर्टिकल पूरा करें।
भारत लोन – 101% इंस्टेंट लोन क्या है?
भारत लोन एक फिनटेक कंपनी और एंड्रॉयड मोबाइल ऐप है। इसे NBFC कंपनी देवमुनि लीजिंग एंड फाइनेंशियल लिमिटेड चलाती है। यह मोबाइल ऐप अपने यूजर्स को बहुत कम दस्तावेजों के साथ 5000 रुपये से लेकर 500000 रुपये तक का लोन मुहैया कराता है। लेकिन खराब CIBIL स्कोर वाले लोगों के लिए अधिकतम लोन राशि 60000 रुपये तय की गई है।

अगर आपका CIBIL स्कोर भी खराब है और आप इस बात को लेकर परेशान हैं कि ऐसी आपातकालीन स्थिति में लोन कहां से लें?
तो आप भारत लोन ऐप के जरिए 1% सालाना की शुरुआती ब्याज दर पर 90 दिनों के लिए 60000 रुपये तक की रकम ले सकते हैं। जिस पर 2% की प्रोसेसिंग फीस लगेगी। यह प्रक्रिया बेहद आसान और पूरी तरह से पेपरलेस है।
भारत लोन के फायदे और विशेषताएं
यह कंपनी उन लोगों को लोन देती है जिन्हें पारंपरिक बैंकों और वित्तीय संस्थानों से लोन नहीं मिलता।
भारत लोन की प्रक्रिया बेहद आसान और पूरी तरह से डिजिटल है।
इसमें आप घर बैठे अपने मोबाइल के जरिए लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
इसके जरिए अच्छे CIBIL स्कोर वाला व्यक्ति 5 लाख तक का लोन ले सकता है। जबकि खराब CIBIL स्कोर की स्थिति में 60,000 रुपये तक का लोन लिया जा सकता है।
लोन लेने के लिए आवेदक को न्यूनतम दस्तावेजों की जरूरत होती है।
भारत लोन द्वारा ली जाने वाली वार्षिक ब्याज दर लोन की राशि और CIBIL स्कोर पर निर्भर करती है।
भारत लोन के लिए पात्रता – 101% तत्काल लोन
आवेदक के पास KYC से संबंधित सभी दस्तावेज होने चाहिए।
लोन प्राप्तकर्ता भारत का नागरिक होना चाहिए।
आय का नियमित स्रोत होना चाहिए, जैसे कि वह वेतनभोगी या स्व-नियोजित हो।
आप लोगों की उम्र कम से कम 21 साल होनी चाहिए।
अगर आपको आवेदन करने में सोच रहे हैं तो आपका बैंक खाता आपके आधार कार्ड से लिंक को होना चाहिए। तभी जाकर आप लोन के लिए आवेदन कर पाएंगे।
उसे पहले किसी भी लोन में डिफॉल्टर घोषित नहीं किया जाना चाहिए।
भारत पे से इंस्टेंट लोन लेने में कौन से दस्तावेज जरूरी है?
कोई भी पहचान प्रमाण जैसे कि आधार कार्ड, वोटर आईडी, आदि।

पैन कार्ड।
पते का प्रमाण।
पिछले 6 महीनों का बैंक स्टेटमेंट।
वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए 3 महीने की सैलरी स्लिप।
स्व-नियोजित लोगों के लिए व्यवसाय का कोई भी प्रमाण।
मोबाइल नंबर।
पासपोर्ट साइज फोटो।
भारत लोन मोबाइल ऐप की मदद से तुरंत लोन कैसे प्राप्त करें?
यह पूरी प्रक्रिया मोबाइल ऐप के ज़रिए पूरी होगी. इसलिए आपके मोबाइल फ़ोन में Bharat Loan App इंस्टॉल होना ज़रूरी है. अगर नहीं है, तो –
सबसे पहले Google Play Store पर जाएँ और Bharat Loan Mobile App सर्च करें.
अब ऐप डाउनलोड करके इंस्टॉल करें.
जब यह मोबाइल ऐप फ़ोन में डाउनलोड हो जाए, तो आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा और OTP वेरीफाई करना होगा.
OTP वेरीफाई होने के बाद, रजिस्टर करें और अपना अकाउंट एक्टिवेट करें.
अब आपके सामने Bharat Loan का मेन डैशबोर्ड दिखाई देगा.
यहाँ आप अपने लिए लोन चुनकर आगे बढ़ें.
इसके बाद आपसे आपके रोज़गार से जुड़ी जानकारी माँगी जाएगी, जिसे आपको दर्ज करना होगा.
अपनी कुछ निजी जानकारी जैसे मोबाइल नंबर, पैन नंबर आदि दर्ज करके आगे बढ़ें.
सारी जानकारी दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करें.
अगले स्टेप में आपको अपना E-KYC पूरा करना होगा.
E-KYC के लिए ज़रूरी सभी दस्तावेज़ स्कैन करके अपलोड करें.
दस्तावेज अपलोड करने के बाद, आपको अपने लिए उपयुक्त लोन चुनना होगा और सबमिट पर क्लिक करना होगा.
अब आपको कुछ समय तक इंतज़ार करना होगा. जैसे ही आपका लोन अप्रूव होगा, कुछ ही घंटों में लोन की पूरी रकम आपके बैंक अकाउंट में भेज दी जाएगी।
भारत लोन – 101% इंस्टेंट लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
इसके लिए सबसे पहले भारत लोन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
जैसे आप होम पेज पर पहुंचेंगे वहां पर आपको अप्लाई का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको उसे ऑप्शन पर क्लिक करना है।
क्लिक करते ही आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा और नीचे दिए गए नियमों और शर्तों से सहमत होकर Get OTP पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद लोन से जुड़ा आवेदन फॉर्म आ जाएगा।
अब पूछी गई सभी जानकारी दर्ज करें और दस्तावेज अपलोड करके सबमिट पर क्लिक करें।
Important link
Related Articles
https://yojanajagat.in/pm-awas-yojna-3-o/
https://yojanajagat.in/pm-kusum-solar-subsidy-yojana-2024/
https://yojanajagat.in/pemgp-scheme-form-filling/
https://yojanajagat.in/kisan-rin-portal-use/
https://yojanajagat.in/mukhyamantri-yuva-udamyi/
https://yojanajagat.in/why-caste-certificate-necessary-2024/
https://yojanajagat.in/kisan-karz-maaf-yojana-apply-kaise-kare/
https://yojanajagat.in/fasal-rahat-yojana-kya-hai/
https://yojanajagat.in/pm-surya-ghar-muft-bijli-yojna-2024/